रिपोर्ट मो० अहमद ,चुनई
पुरवा ,उन्नाव कोषाधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्य मंत्री जी द्वारा दिनांक 01 मई 2022 को ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन किया जायेगा तथा जिसका कार्यक्रम संभावित समय पूर्वान्ह 11 बजे से 11ः45 बजे तक का है। उक्त कार्यक्रम में जनपद के कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले 50-100 पेंशनरों के सम्मिलित होने की अपेक्षा की गयी है। उक्त कार्यक्रम में मण्डलायुक्त , जिलाधिकारी एवं मण्डलीय अपर/संयुक्त निदेशक पेंशन वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहेगें। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा उक्त कार्यक्रम स्थानीय विकास भवन के सभागार में आयोजित किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने जनपद के समस्त पेंशनरों को सूचित किया है, तथा अपेक्षा है कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने का कष्ट करे।