मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज विकासखंड में गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित विकासखंड स्तरीय मेले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से दिव्यांग जनों को लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से निशुल्क सहायक उपकरण वितरण आंकलन शिविर का आयोजन दिन गुरुवार को विकासखंड परिसर मोहन लालगंज में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अमरेष रावत के कर कमलों द्वारा किया गया जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लखनऊ कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि लाभार्थियों को 124 ट्राई साइकिल 100 वैशाखी 17 व्हीलचेयर 8 कान की मशीनें एवं चार स्मार्ट केन सहित कुल 149 सहायक उपकरण प्रदान कर लाभान्वित किया गया कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी निशांत राय राज किशोर शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |