Breaking News

जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव द्वारा चलाया गया जन जागरुक अभियान।   

पुरवा उन्नाव,आज दिनांक 15/ अप्रैल को विशेष l संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान 2022 के अंतर्गत जनपद वासियो को संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध में नोडल विभाग सहित अन्य सहयोगी विभागों द्वारा

निम्नलिखित कार्यवाही संपादित कराई गयी।

1 जिसमें नगर पालिका परिषद बांगरमऊ में वार्ड नं 16(सरोजनी नगर)।

*नगर पंचायत ऊगू खेतू में

गंजमुरादाबाद में05 खत्रि याना

F84 में 01- मो. सुभाष नगर पश्चिमी

02- मो. मोती नगर

03- मो. आज़ाद नगर

04- मो. गांधी नगर

05- मो. नेगरू नगर

06- मो. शास्त्री नगर

07- मो. फिरोज नगर

08- मो. इंदिरा नगर

09 – मो. सुभाष नगर।

सफीपुर में बाबरअली खेड़ा। मोहान में वार्ड

नंबर 03 (आजाद नगर।

नवाबगंज में 07(पुराना बस स्टॉप व मेन सदर बाजार रोड)

औरास में ठाकुराना।

में साफ सफाई एवं एन्टी लार्वा छिड़काव की कार्यवाही संपादित कराई गयी । नगर पालिका उन्नाव द्वारा वाल राइटिंग के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध कारवाही की जा रही है।उपरोक्त वार्डो में फॉगिग का कार्य सायं 6 बजे से 8 बजे के मध्य सम्पन्न कराया जायेगा।

2सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज ब्लॉक के ग्राम आदर्श नगर अकबरपुर,सेमरा ब्लॉक मियागंज में बड़ी बाजार।

ब्लॉक सफीपुर में ग्राम ओसिया व दरौली नैनी खेड़ा व F84 ब्लॉक ग्राम शुसूमऊ,मारूफपुर में आशाओं द्वारा प्रचार प्रसार एवं एन्टीलार्वल कार्यवाही सम्पन्न कराई गयी।

3बाल विकास पुस्टाहार विभाग द्वारा आशाओं के साथ मिलकर ब्लॉक F84 के ग्राम रज्जाक पुर प्रथम में संचारी रोगों से बचाब के बारे में जनमानस को साफ सफाई रखने हेतु जानकारी एवं प्रचार प्रसार की कार्यवाही सम्पादित करायी गयी।

4कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक बीघापुर के ग्राम दाऊ व ब्लॉक बांगरमऊ में चूहा व छछूदर से बचाव के उपाय बताते हुये नागरिकों को जागरूक किया गया।

5पशुपालन विभाग द्वारा ब्लॉक बीघापुर के ग्राम ठेड़ा,अकबरपुर,उमाखेड़ा।

बिछिया में अनन्त खेड़ा ,सोनिक

में सुअर पलकों के संवेदीकरण की कर्यवाही संपादित करायी गयी तथा सूअरबाड़ो को साफ-सुथरारखने के निर्देश प्रदान किये गये।

6दिव्यागजन विभाग द्वारा ब्लॉक सि0सरोसी में विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया गया।

7जिला पंचायत राज अधिकारी विभाग द्वारा ब्लॉक औरास के ग्राम ओटरा,डकौली।

बीघापुर के ग्राम घाटमपुरकला व घाटमपुर खुर्द। सुमेरपुर के ग्राम

श्यामपुर,सवैन,हमीरपुर व दुबई।

सि0सरोसी के ग्राम सन्नी,बुलंदपुर, मरोड़ा मझवारा।

औरास के ग्राम इनायतपुर,फकीरे खेड़ा

बांगरमऊ के ग्राम पिडना में नाला व नालियों की सफाई तथा छाड़ी कटान का कार्य कराया गया।

8उद्द्यान विभाग द्वारा राजकीय उद्द्यान निराला पार्क उन्नाव,अमर शहीद राजा राव राम बख्श,बक्शर पार्क,राजकीय पौधशाला असरेंदा वि0खंड मियागंज व राजकीय पौधशाला रसूलाबाद वि0खंड मियागंज में मच्छर विकषी’ पौधे रोपित किये गये। रिपोर्ट मो० अहमद,चुनई पुरवा उन्नाव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!