मिश्रित सीतापुर / नारी सुरक्षा , सम्मान और स्वावलंबन को लेकर प्रदेश शासन व्दारा शुरू किए गए मिशन शक्ति फेस-तीन के तहत आज कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहादतनगर में चौपाल का आयोजन किया गया । आयोजित चौपाल में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने सभी महिलाओ को महिला सम्बंधी अपराधों से बचाव की जानकारी दी । तथा सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के कार्य व उससे महिलाओं को होने वाले फायदों की जानकारी दी । उन्होने कहा कि प्रदेश शासन ने महिलाओं , बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,181,112, आदि जारी किए है । किसी भी महिला और स्कूली छात्रा को कतई डरने की जरूरत नही है । कोई घटना होने पर तुरन्त इन नम्बरों पर सूचित करे । कोतवाली पुलिस हर समय महिला सुरक्षा के लिए आपके साथ खड़ी है ।
Check Also
सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम
ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …