सहारनपुर में अपनी बहन की सगाई लेकर गया था
मेरठ, । सरधना थाना क्षेत्र के खेड़ा निवासी युवक रविवार को सहारनपुर के चिराऊ गांव में अपनी बहन की सगाई लेकर गया था। जब वहां से चलने को हुए तो संदिग्ध हालात में उसे गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्वजन युवक के शव को लेकर गांव पहुंचे और देररात उसका अंतिम संस्कार कर दिया।खेड़ा निवासी सागर पुत्र अनिल जिला सहारनपुर के चिराऊ गांव में अपनी बहन की सगाई लेकर गया था। ग्रामीणों ने बताया कि जब वहां पर कार्यक्रम संपन्न हो गया और सागर रिश्तेदारों के साथ चलने को तैयार हुआ। तभी उसके सिर में संदिग्ध हालात में गोली लग गई। जिससेउसकी मौत हो गई। इस पर स्वजन उसका शव लेकर गांव पहुंचे और देररात अंतिम संस्कार कर दिया। इंस्पेक्टर क्राइम शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं है।