पुरवा, उन्नाव थाना मौरावां के दो नगर मोहल्लों में अज्ञात चोरों ने दो घरों को निसाना बनाया एक में नकबजनी तो दूसरे में घर के पीछे खन्डहर से चढ़कर घर पहुंचें चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अन्जाम दिया जिसमें सिकायती पत्रों के अनुसार एक लाख पैतालीस हजार की नगदी सहित लगभग दस लाख कीमत के सोने व चांदी के ज्योरात उठा लेगये जहां पीड़ितों ने थाना मौरावां में सिकायती पत्र देते हुए अभियोग पंजीकृत करने की मांग की है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला थाना मौरावां के नगर मोहल्ला मिश्रन टोला से सम्बन्धित है जहां मंगलवार की बीती रात में सुरेश पुत्र स्व० बिन्दा के मकान मेंअज्ञात चोरों ने घर की पिछली दिवार में नकब लगाकर अन्दर घुसे और घर में रखा75000 की नगदी व कई अदत सोने व चांदी के ज्योरात पार करदिया वही दूसरी घटना थाना मौरावा के नगर मोहल्ला चौधरिन टोला से सम्बन्धित है जहां मंगलवार की बीती रात में नरेश कुमार उर्फ दीपू पुत्र कमलेश कुमार के घर के पिछले हिस्से खन्डहर से अज्ञात चोर घर की छत पर आय और घर में रखा70,000 की नगदी सहित लग भग पांच लाख कीमत के सोने व चांदी के ज्योरात उठा लेगयें घर के लोग 6 अप्रैल बुधवार को सोकर जागे तो परिजनों के होस उड़ गये क्यों कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा अल्मारी बकसे खुले पड़े थे देखते ही देखते पास पड़ोस व मुहल्ले के तमाम लोग आगये वही दोनों ही पीड़ितों ने थाना मौरावां में लिखित सिकायती पत्र देकर अभियोग पंजीकृत करने की गुहार लगाई।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव