औरैया,। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिजलीघर के सामने कानपुर-इटावा हाईवे पर किसी वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत के चलते महिला को सैफई रेफर कर दिया गया।कानपुर देहात जनपद पुखरायां थाना के गांव अंगूरी निवासी 46 वर्षीय अजय कुमार पुत्र राम प्रकाश रविवार को पत्नी रंजना व 21 वर्षीय बेटी साधना के साथ बाइक से रिश्तेदारी में इटावा जिले के बकेवर गए थे, जहां से वापस पुखरायां अपने घर जा रहे थे। वह अजीतमल क्षेत्र में हाईवे पर बिजलीघर के पास पहुंचे। तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों उछल कर दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते साधना को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया। जानकारी पर पुलिस ने स्वजन को सूचना दी।