पुरवा-उन्नाव:-
मौरावां थाना क्षेत्र में अचानक करंट की चपेट में आने से संविदाकर्मी लाइन मैन धूं-धूं कर जलने लगा और पोल से नीचे गिर गया। आनन फानन ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिलौली ले गए जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार की सुबह हिलौली उपकेन्द्र के अंतर्गत ग्राम खैरताली में उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास लगे पोल में संविदा कर्मी अजीत कुमार यादव (26) पुत्र गंगाधर यादव निवासी शिवनाथखेड़ा मजरे चकसरैया ने सट डाउन लेकर लाइन सही करने लगा। लेकिन अचानक सप्लाई आ जाने के कारण संविदाकर्मी लाइनमैन अजीत कुमार यादव धूं-धूं कर जलने लगा। फिर सप्लाई जाने से वह नीचे गिर पड़ा। वहाँ मौजूद सुरेस यादव ने घटना को देख चिल्लाना शुरू कर दिया तो सभी ग्रामीणों ने दौड़ कर गम्भीर रूप से झुलस चुके लाइनमैन को आनन फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिलौली ले गए जहां चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। तभी घटना को सुनते ही मृतक के परिवार के लोग सभी ग्रामीणों के साथ हिलौली चौराहे पर शव रख कर रोड को जाम कर दिया और परिजनों ने जानबूझकर बिजली चालू करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे जेई उमेश यादव, सीओ पुरवा पंकज सिंह, थाना प्रभारी मौरावां सुधीर सिंह, एसडीओ रजनीश मिश्रा व पूर्व विधायक उदयराज यादव ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने के साथ कार्यवाही कराने और आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया। तब ढ़ाई घंटे के बाद जाम खुला और शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। खबर लिखे जाने तक घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल था।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव