Breaking News

प्रधान के पति ने ब्लाक में घुसकर जेई को पीटा

 

सरकारी अभिलेख फाड़ने के साथ ही जेई को जान से मारने की दी धमकी

 

 

गोंडा, : शौचालय मरम्मत के लिए बनाए स्टीमेट प्राक्कलन की लागत न बढ़ाने से नाराज प्रधान के पति ने ब्लाक में घुसकर अवर अभियंता (जेई) लघु सिंचाई की पिटाई कर दी। सरकारी अभिलेख फाड़ने के साथ ही जेई को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने तरबगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। मामला तरबगंज तहसील क्षेत्र के बेलसर ब्लाक का है। लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मनोज कुमार की बेलसर ब्लाक में तैनाती है। वह विभागीय कार्य के अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्य का तकनीकी पर्यवेक्षण भी करते हैं।जेई के मुताबिक, मंगलवार को वह ब्लाक में बैठकर विभागीय कार्य कर रहे थे। दोपहर करीब दो बजे ग्राम पंचायत ठड़क्कीपट्टी के प्रधान के पति परीक्षित तिवारी आ गए। उन्होंने कार्यालय में पहुंचते ही अभद्रता शुरू कर दी। पहले सरकारी अभिलेख छीनकर फाड़ दिया और फिर पिटाई करने लगे। शोर सुनकर आसपास मौजूद कर्मचारी दौड़ पड़े। किसी तरह कर्मचारियों के हस्तक्षेप पर जेई की जान बची।कर्मचारियों के आते ही प्रधान के पति ने जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घटना को लेकर ब्लाक में तैनात अन्य कर्मचारी भी भयभीत दिखे। जेई ने प्रधानपति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति का नुकसान व जानमाल की धमकी देने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई है।एसओ संतोष कुमार सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना कराई जा रही है। बीडीओ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। उधर प्रधान के पति परीक्षित तिवारी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।सहायक अभियंता लघु सिंचाई राकेश सिंह ने बताया कि बेलसर में जेई के साथ हुई घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। यदि सरकारी दफ्तर में कर्मचारी सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कार्य कैसे होगा। आरोपित की गिरफ्तारी कराने का अनुरोध संबंधित विभाग के अधिकारियों से किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!