संयुक्त आयुक्त नीलाब्जा चौधरी एवं डीसीपी उत्तरी डॉ एस चिनप्पा एवं एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को” पुलिस -रत्न सम्मान” से सम्मानित करेंगे व्यापारी
लखनऊ। किराना व्यापारी लूट कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा आदर्श व्यापार मंडल आम्रपाली मार्केट के किराना व्यापारी लूट कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल बुधवार को आम्रपाली मार्केट में एक समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि राजधानी के तिरुपति ज्वेलर्स लूट कांड, दोना पत्तल व्यापारी लूट कांड ,आम्रपाली किराना व्यापारी लूट कांड में विशेष एवं सक्रिय भूमिका निभाकर घटनाओं का खुलासा करने वाले एवं अन्य अनेक अवसर पर व्यापारियों की मदद करने वाले संयुक्त आयुक्त नीलाब्जा चौधरी एवं डीसीपी उत्तरी डॉ एस चिनप्पा ,एडीसीपी प्राची सिंह को सम्मान समारोह में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा ” पुलिस- रत्न सम्मान ” से नवाजा जाएगा ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ने बताया अपराध शाखा एवं गाजीपुर थाने की पुलिस टीम के 18 सदस्यों, एसीपी अपराध एवं एसीपी गाजीपुर ,प्रभारी निरीक्षक थाना गाजीपुर को भी सम्मानित किया जाएगा तथा इस दौरान आम्रपाली मार्केट सहित ट्रांस गोमती की विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।