पुरवा-उन्नाव:- शांति भंग के आरोप में तीन युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया और भारी धनराशि से पाबंद करने की सख्त गुजारिश की है।
प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव शंकरचक मजरा भूपतिपुर निवासी मोहित पुत्र हरी प्रसाद, अमित कुमार पुत्र मोहनलाल व अवधेश कुमार पुत्र मोहनलाल को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में सोमवार को कोतवाली पुलिस में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार मिश्र व हेड कांस्टेबल राधा रमण यादव ने गिरफ्तार किया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त सभी युवकों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया और भारी धनराशि के अंतर्गत पाबंद करने की गुजारिश की। आपको बता दें कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से लगातार तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव
