मोहनलालगंज लखनऊ
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिला रोजगार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की बड़ी पहल कार्यालय उपायुक्त (स्वत: रोजगार) सुखराज बंधु लखनऊ समस्त नोडल ब्लॉक मिशन मैनेजर मिशन निदेशालय उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ कार्यालय द्वारा विद्युत कलेक्शन के साथ-साथ मीटर रीडिंग का भी कार्य विद्युत सखियों से करवाए जाने का निर्णय मुख्यालय स्तर से लिया गया है उक्त के क्रम में नोडल जिला मिशन प्रबंधक तौसीफ मलिक के साथ पावर कॉर्पोरेशन के साथ समस्त मीटर रीडिंग कार्य के संबंध में बैठक की गई। बैठक में अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि हाई स्कूल पास एंड्राइड मोबाइल चलाने वाली विद्युत सखियों को मीटर रीडिंग का प्रारंभिक प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें 8 ब्लाकों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सरोजनीनगर, मोहनलाल गंज गोसाईगंज बख्शी का तालाब, माल, चिनहट काकोरी ,मलिहाबाद, से आई समस्त विद्युत सखियों का एकदिवसीय मीटर रीडिंग बिल निकालने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें डीटीएस मैनेजमेंट कंसलटेंट प्रालि के माध्यम से प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें संदीप तिवारी जोनल मैनेजर मनोज यादव सर्किल इंचार्ज और जिला मिशन प्रबंधक तौसीफ मलिक ब्लॉक मिशन मैनेजर सुषमा मैडम एवं समस्त विद्युत सखी की बैठक की गई।