मोहनलालगंज लखनऊ
तहसील क्षेत्र के नगराम रोड स्थितग्राम सभा खरगापुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 6 मार्च से आयोजित है , कथा वाचकखैरा बाराबंकीजनपद से पधारे अंबिका प्रसाद तिवारी द्वारा किया जा रहा है । पांचवे दिन कथा वाचक आचार्य ने कथा सुनाते हुए कृष्ण की लीलाओं का श्रोताओं को रसपान कराया जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो उठे उसके बाद से कंस ने देवकी वासुदेव को कारागार में बंद कर दिया और सात संतानों को नहीं जीने दिया , जिसका संघार करने भगवान श्री हरि विष्णु ने द्वापर युग में देवकी वासुदेव के यहां पर आठवीं संतान श्री कृष्ण के रूप में अवतरित हुए । तो रातों-रात वासुदेव ने भगवान को गोकुल पहुंचा दिया । कृष्ण जन्म लीला का मंचन किया गया उत्साह के बाद नंदोत्सव भी मनाया गया । श्री कृष्ण जन्म के बधाई गीत सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए । सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण का कार्यक्रम ग्राम के ही शिक्षक नागेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा आयोजित किया जा रहा हैजिसमें बड़ी श्रद्धा भाव से आसपास के ग्रामों के भक्त कथा का आनंद ले रहे हैं कथा में भरपूर परिश्रम कर रहे आजेंद्र कुमार मिश्राकुलदीप मिश्रा मधुकर मिश्रा मोहन मिश्रा ग्रामवासी क्षेत्रवासी आदि भक्तगण प्रत्येक दिन सुबह शाम आशीर्वाद ले रहे