मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति ने किसी कारणों से घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कुबहरा निवासी रामसेवक (50) मेहनत-मजदूरी करके परिवार चलाता था ग्रामीणों के मुताबिक रामसेवक के दो बेटे सुखराम और धर्मराज एवं तीन बेटियां मीरा , ममता व चांदनी है लगभग चार वर्ष पूर्व बीमारी के चलते पत्नी की मौत हो गई थी जिससे रामसेवक परेशान रहता था पांच बच्चों में दो बेटे व दो बेटीयां विवाहित हैं जबकि एक छोटी बेटी चांदनी (17) अविवाहित हैं । बेटी के विवाह हेतु वह और परेशान रहता था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की शाम रामसेवक खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए । बेटा व बहू सहित छोटी बेटी घर में बने कमरों में सोने चले गए । परिजनों के मुताबिक तड़के सुबह उठने पर देखा कि रामसेवक घर के पीछे वाले कमरे में छत में लगे कुंडी से रस्सी के सहारे लटकता मिला रामसेवक को लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए घर में कोहराम मच गया गांव के तमाम लोग इस मौके पर इकट्ठा हो गए । ग्रामीण उसके फांसी लगाने पर हैरान है कि आखिर उसने आत्म हत्या क्यों की नगराम थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि मृतक रामसेवक की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है परिजनों की तरफ से इत्तफाकिया सूचना दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी ।