12 जिलों की 61 सीटों पर 53.93 प्रतिशत मतदान
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में रविवार को 12 जिलों की 61 सीटों पर 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2017 में इन सीटों पर 58.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। ऐसे में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 4.31 प्रतिशत वोटिंग कम हुई है। अभी चुनाव आयोग ने शाम पांच बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं, ऐसे में अंतिम आंकड़ा जारी होने पर यह अंतर घटेगा। सबसे ज्यादा 59.20 प्रतिशत वोट चित्रकूट में पड़े और सबसे कम 50.20 प्रतिशत मत पड़े। बाराबंकी में इस बार 12.67 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। यहां इस बार कुल 54.75 प्रतिशत वोट पड़े जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में 67.42 प्रतिशत वोट पड़े थे।यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में सिराथू से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत छह मंत्री मैदान में थे। इनके सहित 693 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गईं। इस चरण में 90 महिलाएं मैदान में थी। अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा की सभी और रायबरेली की सिर्फ एक सलोन सीट पर मतदान हुआ। पांचवें चरण में 2.25 करोड़ मतदाता थे। इसमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिलाएं और 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) शामिल थे।पांचवें चरण में कुल 25995 बूथ बनाए गए थे। 560 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे। 171 मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिलाओं के लिए वोटिंग की व्यवस्था की गई थी। 14232 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग स्तर पर किया गया। वहीं 1403 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी। कुल 59572 मतदाताओं को पोस्टल बैलट निर्गत किया गया, जिसमें से 52757 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया। इसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग, अनिवार्य सेवाओं व ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी शामिल थे।आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक, 20 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए। इसके अलावा 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2627 माइक्रो आब्जर्वर भी लगाए गए। राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक की मदद से निगरानी की गई। 114089 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई। कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के लिए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, मास्क व ग्लव्स आदि की व्यवस्था की गई थी। छिटपुट शिकायतों के बीच चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया। माक पोल के दौरान कुल 0.59 प्रतिशत बैलेट यूनिट
12 जिलों में कब कितना मतदान प्रतिशत में
जिला – वर्ष 2017 – वर्ष 2019 – वर्ष 2022
अमेठी – 56.59 – 53.66 – 52.82
रायबरेली (सलोन) – 56.63 – 55.60 – 56.06
सुलतानपुर – 57.48 – 56.37 – 54.91
चित्रकूट – 60.61 – 57.99 – 59.50
प्रतापगढ़ – 55.84 – 53.50 – 50.20
कौशांबी – 56.95 – 54.81 – 56.96
प्रयागराज – 54.13 – 50.32 – 51.29
बाराबंकी – 67.42 – 63.11 – 54.75
अयोध्या – 60.89 – 59.18 – 58.01
बहराइच – 58.67 – 56 – 54.68
श्रावस्ती – 63.19 – 57.88 – 57.24
गोंडा – 57.54 – 54.40 – 54.21