मुजफ्फरनगर, । दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 मार्ग पर गांव भंगेला पुलिस चौकी से आगे गन्ने से लदे खराब ट्रक में पीछे से आया ट्रक घुस गया। दुर्घटना में ट्रक की मरम्मत कर रहे चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक और उसका पिता घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रतनपुरी थाना क्षेत्र के नंगला रियावली निवासी शुएब पुत्र इस्राइल गन्ने का ट्रक चलता था। वह सोमवार की देर रात शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर भंगेला चौकी से आगे ट्रक खराब हो गया। शुएब ट्रक के नीचे लेटकर मरम्मत करने लगा। इस दौरान तेजी से आ रहा ट्रक गन्ने के ट्रक में घुस गया। घटना में शुएब की ट्रक के पहिए की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक जयवान व उसका पिता बनवारीलाल निवासी बागचोनी मथुरापुर जिला मुरैना केबिन में फंसकर घायल हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक के केबिन फंसे पिता-पुत्र को निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल पिता-पुत्र को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने ट्रकों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।