संवाददाता सुनील मणि नगराम
नगराम के नबीनगर से शंकर जी की निकली बारात, सात मंदिरों से होते हुए, हुसैनाबाद, अकरहदू बल सिंह खेड़ा ,नगराम होते हुए नबीनगर पहुंची वापस ,श्रद्धालुओं का रहा जमावड़ा, नवीनगर गांव में नागेश्वर शिव मंदिर की स्थापना 14 फरवरी दिन सोमवार को होगी ।
आज दिनांक 13 फरवरी को ट्रैक्टर ट्राली बाजे गाजे के साथ श्रद्धालुओं ने शंकर जी की बारात निकाली ,और क्षेत्र के प्रसिद्ध प्रतिष्ठित मंदिरों में पहुंच कर नबीनगर वापस पहुंची।
भगवत कथा का कार्यक्रम 15 फरवरी तक चलेगा 16 फरवरी दिन बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा ।
प्रधान मनोज कुमार नागराज ने बताया शिव बारात एवं मूर्ति स्थापना व भंडारा का कार्यक्रम सभी भक्तों द्वारा किया जा रहा है क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें पूर्व प्रधान व एडवोकेट महेंद्र कुमार वर्मा सहित समस्त ग्रामवासी बरात कार्यक्रम में मौजूद रहे और नागेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की