अलीगढ़ : गांधीपार्क थाना क्षेत्र के अचलेश्वर मंदिर के पास गिहारा नगर में शनिवार को उस समय खलबली मच गई, जब कुछ युवक फायरिग करते हुए भागे। कुछ लोग इसके पीछे रंजिश बता रहे हैं तो कुछ लेन-देन का विवाद। लेकिन, स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर युवकों ने फायरिग किस पर और क्यों की? पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सासनीगेट क्षेत्र के पक्की सराय निवासी अर्जुन का जयगंज निवासी गौरव से किसी बात को लेकर सराय सुल्तानी में झगड़ा हो गया था। बताया जा रहा है कि इसी विवाद के चलते अर्जुन अपने कुछ साथियों को लेकर अचलेश्वर मंदिर के पास स्थित गिहारा नगर में आया। युवक गली के नुक्कड़ पर फायरिग कर फरार हो गए। पांच से अधिक राउंड फायर किए गए। हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि सराय सुल्तानी में हुए विवाद को लेकर युवकों ने गिहारा नगर में आकर फायरिग क्यों की? कुछ लोग इस कहानी से इतर लेन-देन व रंजिश की बात भी कर रहे हैं। लेकिन, न तो किसी पीड़ित ने अभी तक पुलिस को शिकायत की है। न ही कोई आरोपित सामने आया है।पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें 10-12 युवक पैदल घूमते दिखे। आरोपित हाथरस अड्डा की तरफ से आए थे। फायरिग करने के बाद उसी तरफ भागते हुए भी दिखे हैं। लेकिन, फायरिग करते हुए नहीं दिखे। कुछ युवकों के हाथ में डंडे भी लगे हैं।सीसीटीवी कैमरों में कुछ युवक पैदल ही आते-जाते दिखे हैं। लेकिन, फायर करते हुए कोई नहीं दिखा है। इसमें वादी या प्रतिवादी, कोई सामने नहीं आया है। फिर भी युवकों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी पहचान के बाद ही पूरी कहानी स्पष्ट हो सकेगी। फायरिग करने वालों पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।