लखनऊ। सीएमएस के 55000 छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर में मंगलवार को सुर सम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्हें नमन किया। इस मौके पर स्कूल की कानपुर रोड व गोमती नगर में आज शाखा में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या, शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की। छात्रों ने अपने संबोधन में उनके निधन को सारे विश्व के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। सभा में सिटी मान्टेसरी स्कूल के संस्थापक व शिक्षाविद डा. जगदीश गांधी ने सुर सम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया।