बलिया, । रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नगहर गांव के राजभर बस्ती में मंगलवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में जमकर लाठियां चलीं, दूसरी तरफ फायरिंग में सुरेश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि छांगुर राजभर, संगीता राजभर, छोटू राजभर व सुरसती देवी लाठी से जख्मी हो गए। वारदात के दौरान घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के साथ ही पुलिस को भी वारदात की सूचना दी गई और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के साथ ही मौके का मुआयना भी किया। घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गोली से घायल सुरेश राजभर को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। रमेश राजभर की पत्नी शारदा देवी की तेरहवीं थी। जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे। दरवाजे के बाहर पार्किंग में कई गाड़ियां खड़ी थी। रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देर तक सुलह समझौते के बाद मामला शांत हुआ लेकिन मंगलवार को एक पक्ष लाठी के लोग लाठी-डंडा और असलहा लेकर रमेश के दरवाजे पर पहुंच गए, जहां दोनों पक्ष भिड़ गए।वहीं वारदात के दौरान जमकर पत्थरबाजी के बीच लाठियां भी आपस में चलने लगीं। अभी मारपीट हो रही थी कि इसी बीच कट्टे से फायर कर दिया गया, जिससे गोली सुरेश के पेट और सीने में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। सुरेश को गोली लगते देख हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी भी घटना स्थल पर पहुंच गए और पीड़ित पक्ष से वार्ता कर हर संभव न्याय का भरोसा दियाला। घायल सुरेश राजभर के पुत्र छोटू राजभर ने कोतवाली में 16 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।