अलीगढ़, । गभाना क्षेत्र के कन्होई गांव के पास जीटी रोड किनारे रोडवेज में तैनात एक क्लर्क का शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालातों में शव पड़ा मिला। स्वजन इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कन्होई गांव के निकट जीटी रोड के किनारे झाड़ियों में सुबह राहगीरों को एक युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण आ गए। इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया फिर भी पहचान नहीं हो सकी। जेब में मिले बिजली के बिल के आधार पर शव की शिनाख्त थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बीमानगर सूतमील के 38 वर्षीय पुष्पेंद्र प्रताप सिंह पुत्र जोग सिंह के रूप में हुई। सूचना पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। स्वजन के अनुसार पुष्पेंद्र प्रताप सिंह रोडवेज में अलीगढ़ डिपो में बतौर बुकिंग क्लर्क के रूप में कार्यरत थे। वह रात में कब घर से निकले और गभाना क्षेत्र में कैसे पहुंचे इसकी उन्हें कोई जानकारी नही है। पत्नी अंजना के अलावा दो बच्चे हैं। इंस्पेक्टर गभाना महामाया प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।