रायबरेली – जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने नामांकन व्यवस्था सहित कलेक्ट्रेट प्रांगण में वेरिकेटिंग, नामांकन कक्षों आदि का निरीक्षण कर नामांकन संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामांकन व्यवस्था में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही सभी व्यवस्था दुरुस्त रहे। जनपद में निष्पक्ष निर्भीक भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल विधानसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए बताया कि ड्यूटी में लगे सभी मतदान कार्मिक, सेक्टर मजिस्टेªट पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी सक्रिय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों तथा आदर्श संहिता का कड़ाई से अनुपालन भी कराया जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तिथियां पूर्व में ही घोषित की जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन को कक्षों में साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चतुर्थ चरण में विधानसभा 177 बछरावां (अ0जा0) का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, नगर मजिस्ट्रेट, 179 हरचन्दपुर का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, 180 रायबरेली का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), 182 सरेनी का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, एवं 183 ऊँचाहार विधानसभा का नामांकन स्थल न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) चयनित किये गये है। निर्वाचन की अधिसूचना तिथि 27 जनवरी 2022 (बृहस्पतिवार) नामांकन निर्देश दाखिल करने हेतु अंतिम तिथि 3 फरवरी 2022 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन की जांच तिथि 4 फरवरी 2022 (शुक्रवार), नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 07 फरवरी 2022 (सोमवार), मतदान 23 फरवरी (बुधवार) को किया जायेगा इसी प्रकार विधान सभा 181 सलोन (अ0जा0) का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, जिलाधिकारी रायबरेली चयनित है। निर्वाचन की अधिसूचना का तिथि 1 फरवरी 2022 (मंगलवार), नामांकन निर्देश दाखिल करने हेतु 8 फरवरी 2022 (मंगलवार), नाम निर्देशन की जांच तिथि 9 फरवरी 2022 (बुधवार), नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 11 फरवरी 2022 (शुक्रवार), मतदान 27 फरवरी तथा सभी 6 विधान सभा का मतगणना 10 मार्च 2022 (बृहस्पतिवार) व 12 मार्च 2022 (शनिवार) जिससे पूर्व निर्वाचन कर लिया जायेगा।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद की 5 विधानसभा बछरावां, हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी ऊँचाहार क्षेत्रों में 23 फरवरी व 1 विधानसभा सलोन क्षेत्र में मतदान होना है। जिसके सभी के लिए उड़दस्ता टीम, सर्विलांस टीम व्यय अनुवीक्षण टीम पूरी तरह से सक्रिय होकर अपने कार्यो को भली भांति अंजाम दे। गठित टीमेें 24 घंटे, शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी करे। रिलीवर आने के बाद ही अपनी ड्यूटी को छोड़ेगे। जिसके लिए उड़नदस्ता टीम के सभी सदस्य पूरी तरह से अपने क्षेत्रों में कार्य करे तथा उड़नदस्ता अपनी की गयी कार्य गुजारी से प्रतिदिन रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को मुहैया कराये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टेªट प्रांगण में नामांकन होने वाले सभी कक्षों तथा वेरीकेटिंग व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय को भी निर्देश दिये कि वह 27 फरवरी से होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया की पूरी तैयारी भली भांति रखे। निर्वाचन आयोग के नामांकन संबंधी प्रपत्रों को अपने पास रखे।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि आदर्श आचार संहिता के नियमों का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा। निर्वाचन संबंधी जहां पर मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर ली गयी है। धारा 144 का पालन कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गये है। निर्वाचन व शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वाले को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर की निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। व्हीकल की रेंडम चेकिंग के साथ ही एमवी एक्ट के तहत चालान करने की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों को दिये जा चुके है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि फ्लाइंग स्कॉड, वीडियो टीम, कम्प्लेन मॉनिटरिंग सिस्टम को पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिये है।इस मौके सभी एसडीएम सदर राजेन्द्र शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव