Breaking News

बबीना कोटेदार द्वारा कंबल वितरण किए गए

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना में शीत लहर के चलते बबीना कोटेदार अवधेश द्विवेदी द्वारा अशहायों एवं गरीबों को कंबल वितरण किए गए इस तरह की कड़ाके की सर्दी को देखते हुए अवधेश कोटेदार द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया जिससे गरीबों के चेहरे खिले हुए नजर आए कंबल पाकर गरीब असहाय लेबर वर्ग मजदूरों के चेहरे खिले हुए नजर आए वही अवधेश कोटेदार बबीना द्वारा बताया गया कि 100 लोगों को कंबल वितरण किए गए हैं और उसके साथ साथ 100 लोगों को नाश्ता भी करवाया गया कंबल पाने वालों में भूरा अनुरागी दुर्गे दीन रमेश राजकुमार सायरा बानो करीबन शुभरातिन आदि व्यक्तियों को बबीना कोटेदार अवधेश द्विवेदी द्वारा स्वयं अपनी तरफ से कंबल वितरण कराए

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!