अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना में शीत लहर के चलते बबीना कोटेदार अवधेश द्विवेदी द्वारा अशहायों एवं गरीबों को कंबल वितरण किए गए इस तरह की कड़ाके की सर्दी को देखते हुए अवधेश कोटेदार द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया जिससे गरीबों के चेहरे खिले हुए नजर आए कंबल पाकर गरीब असहाय लेबर वर्ग मजदूरों के चेहरे खिले हुए नजर आए वही अवधेश कोटेदार बबीना द्वारा बताया गया कि 100 लोगों को कंबल वितरण किए गए हैं और उसके साथ साथ 100 लोगों को नाश्ता भी करवाया गया कंबल पाने वालों में भूरा अनुरागी दुर्गे दीन रमेश राजकुमार सायरा बानो करीबन शुभरातिन आदि व्यक्तियों को बबीना कोटेदार अवधेश द्विवेदी द्वारा स्वयं अपनी तरफ से कंबल वितरण कराए