मेरठ,। इंचौली थाना क्षेत्र के चिदौड़ी गांव में मुखबिरी के शक में हुई सिपाही के पिता मनोज विहान की हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के ईनामी अतुल के घर की पुलिस ने रविवार को कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि अतुल की जानकारी होते ही सूचना दें।गौरतलब है कि इंचौली थाना क्षेत्र के चिदौड़ी गांव में 28 अगस्त को पड़ोस में बैठकर चाय पी रहे सिपाही के पिता मनोज विहान की अतुल पुत्र अमित व उसके कई अन्य साथियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश में दबिश देते हुए अतुल के कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद ही से अतुल फरार चल रहा है। पुलिस लगातार तलाश कर रही है। बावजूद उसके अतुल पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका। जिसके बाद अतुल पुलिस ने अतुल पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया। रविवार को कोर्ट के आदेशानुसार इंचौली पुलिस ने फोर्स को साथ लेकर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया। एसओ इंचौली श्यौपाल सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार ढोल के माध्यम से मुनादी व ऐलान कर आरोपित को पकड़वाने की ग्रामीणों से अपील की गई। साथ ही कुर्की की कार्रवाई की गई।
Check Also
हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या
_उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …