संवाददाता सुनील मणि
नगराम थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी समीम खान के नेतृत्व में दहेज हत्या के मामले में वांछित अपराधी रामजीत रावत को गिरफ्तार कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा
मृतक विवाहिता ज्योति के पिता रामकिशुन शेखन खेड़ा निगोहा निवासी ने नगराम थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 2 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी ज्योति की शादी रामजीत पुत्र अवध राम निवासी ग्राम बजगिहा थाना नगराम लखनऊ से हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था सोमवार के दिन विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुडे के सहारे लटकता हुआ पाया गया नगराम पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था बाद में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया शमीम खान ने बताया विवाहिता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार विवाहिता के पति देवर और ससुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था पति रामजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया