रिपोर्ट अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर किसान मंच सीतापुर की मासिक बैठक मुंशी गंज कार्यालय पर सम्पन्न हुई!बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने वर्तमान की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की!प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि संगठन पदाधिकारियों द्वारा मासिक बैठक में न पहुंच कर अपने पद का दुरुपयोग किया जा हैं!जनहित के मुद्दों पर संगठन द्वारा निश्चित जवाबदेही के बगैर संगठन का दायित्व कोई मायने नहीं रखता! महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा विगत तीन बैठकों में न पहुंचने वाले सभी पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए!और तर्क संगत जवाब न मिलने पर ऐसे लोगों को संगठन से निष्कासित किया जाएगा!बैठक में उपस्थित पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, रजनी श कुमार बाजपेई,लीलावती प्रजापति ,गुड्डी सिंह,शिवम् सिंह,राम लखन राठौर,ललई सिंह,विट्टो मौर्य, मनीष कुमार,राजेश कुमार,नसरुद्दीन शाह,प्रमोद कुमार मिश्र,नरेश कुमार आदि साथी उपस्थित थे!