बांदा, । छेड़खानी के मुकदमें से नाराज गांव के पांच लोगों ने घर में घुसकर विवाहिता व उसे स्वजन को की पिटाई कर दी। पीडि़ता का आरोप है कि हमलावरों ने जहां तमंचे की बट से घायल किया है वहीं नकदी व जेवर भी छीनकर ले गए हैं। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाए।मटौंध थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई है। उसने बताया कि 25 दिसंबर को वह अपने पिता के घर में कृषि कार्य संबंधी बात कर रही थी। आरोप लगाया कि गांव के पांच लोगों ने घर में घुसकर उसे बेइज्जत करने की नियत से घसीटना शुरू कर दिया। उनके गाली गलौज करने से मां व भाई बचाने आए तो तमंचों की बटों से उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। हमलावर उसकी सोने की जंजीर, कान की झुमकी, मोबाइल व दुकान की गोलक में सामान लाने के रखे 50 हजार रुपये छीनकर ले गए हैं। आरोपितों ने कुछ दिनों पहले भूरागढ़ में हुई छेडख़ानी की दर्ज शिकायत को लेकर उसके साथ घटना की है। ग्रामीणों के बचाने पर उनकी जान बची है। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी है। थाने में शिकायत करने पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …