Breaking News

निर्माणाधीन उच्च प्राथमिक विद्यालय का लेन्टर टूट कर गिरने से 6 मजदूर हुए घायल।

कालपी जालौन ।महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मड़ईय्या में निर्माणाधीन उच्च प्राथमिक विद्यालय का लेन्टर टूट कर गिर गया जिसमें दबकर आधा दर्जन मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

 

जानकारी के अनुसार महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मड़ईय्या में उच्च प्राथमिक विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग जीर्ण शीर्ण हो गई थी जिसे तोड़ कर नई बिल्डिंग बनाई जा रही है जिसका ठेका स्वयं प्रधानाध्यापक सिमलेश सिह के पास था जो वही पर बैठकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर बिल्डिंग बनवा रहे थे जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने भी की थी लेकिन दबंग अध्यापक ने किसी की नही सुनी न ही किसी उच्च अधिकारी का उस ओर ध्यान गया क्योंकि बिल्डिंग में कही भी मानक के अनुरूप सरिया सीमेंट का प्रयोग नही किया गया जिसका नतीजा सबके सामने है तभी तो सोमवार की शाम को डाले जा रहे लेन्टर के समय लेन्टर भर भरा कर गिर गया जिसमें मजदूर राजेन्द्र पुत्र मोहर सिह जिनका पैर फ़्रैक्चर हो गया हरिश चन्द्र पुत्र दशरथ का भी फेक्चर हुआ है सुरेश चंद्र पुत्र मनिया सिह पंकज पुत्र लखपत कमलेश पुत्र लालमन को भी गम्भीर चोटे आई है जिनका इलाज चल रहा है।गलिमत यह रही कि लेन्टर डलने के बाद कुछ मजदूर ही ऊपर बचे थे यदि सभी मजदूर ऊपर होते तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था कुछ भी योगी सरकार में भी बन रही बिल्डिंग सीसी आदि कार्यो में जमकर सरकारी धन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन शिकायत के बाद भी जाँच के नाम पर भी सब कुछ लीपा पौती की जाती हैं।यदि यह बिल्डिंग बनने के बाद स्कूल चलने के बाद यदि हादसा हो जाता तो कितने नैनीहाल के साथ क्या होता है ये सोचने में भी डर लगता हैं।जबकि क्षेत्र में जितने भी निर्माण चल रहे है फिर चाहे शौचालय आगनबाड़ी पंचायत भवन स्कूल तथा सीसी रोड सब मे जमकर घटिया सामग्री का स्तेमाल किया जा रहा और कुछ में हो चुका है जिसकी यदि जाच की जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा पर ये सम्भव नही है तभी तो महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ठेकेदार अल्प समय में फर्स से आसमान में पहुच गए है ।

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

error: Content is protected !!