Breaking News

अमर शहीदों क़ो दी गई श्रद्धांजलि।

 

रायबरेली। क्षेत्र क़े न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में विजय दिवस क़े ऐतिहासिक अवसर पर पराक्रमी अमर शहीदों क़ो श्रद्धांजलि दी गयी और उन्हें देश क़े अमर वीरों क़े रूप में याद किया गया। वीर गति क़ो प्राप्त सैनिको क़े सम्मान में कक्षा 12 क़ी छात्रा प्रांजलि सिंह ने काव्य पाठ किया तथा आलोक, आयुष, उत्कर्ष, ऋषिकेश, नीरव, उत्पल, सूर्याश, समर, दिव्यांश, अभय, आदि छात्रों द्वारा एक लघु नाट्य प्रस्तुत किया गया। जिसमे यह दिखाया गया क़ी किस तरह पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना क़े सामने हथियार डाल दिए थे। अंत में विद्यालय क़े प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने सम्बोधन में उन वीर सपूतों क़ो याद करते हुए कहा कि देश क़ी सुरक्ष और अखंडता बनाए रखना हर भारतीय का सर्वोच्च धर्म और जिम्मेदारी हैं और अगर इसके लिए हमे अपना जीवन भी बलिदान करना पड़े तों भी हमे पीछे नही हटना हैं। इस अवसर पर श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, भूपेंद्र शुक्ला, अजय सिंह, शचींद्र मिश्रा, आलोक पाण्डेय, स्वप्निल शुक्ला, श्रृद्धा अवस्थी, एकता श्रीवास्तव, रवि कला श्रीवास्तव, रूबी मिश्रा सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाए उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!