Breaking News

पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा

अग्यात व्यक्ति से धमकी दिलवाकर गुंडई करने का लगा आरोप

 

 

लहरपुर(सीतापुर)-पूर्ति निरीक्षक डॉ आलोक कुमार सिंह के निरंकुश कार्यशैली के चलते ऑडिशन टाइम्स संवाददाता अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा खबरों का प्रकाशन किया गया था जिसको लेकर पूर्ति निरीक्षक की खबरों के प्रकाशन के बाद बौखलाए संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा संवाददाता के व्हाट्सएप नंबर पर दो वॉइस रिकॉर्डिंग के माध्यम से धमकियां प्रेषित की गयी थी। जिससे संवाददाता के द्वारा पूर्ति निरीक्षक डॉ आलोक कुमार सिंह की कार्यशैली को उजागर ना किया जाए वाह रे वाह साहब बलिहारी देश के उल्टे सीधे काम करने के बाबत में कोई कुछ यदि लिख दे तो उसको पूर्ति निरीक्षक के द्वारा धमकियां दिलवाकर संवाददाता के कलम को बंद करने का साहस वह भी किसी संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा कहां तक जायज विगत कुछ समय से नगर व क्षेत्र की राशन कार्ड की जन समस्याएं दूर नहीं हो पा रही थी जिस विषय को प्राथमिकता से प्रकाशन कर ऑडिशन टाइम्स संवाददाता अनिल कुमार मिश्र के द्वारा प्रकाशित की गई खबरों के प्रकाशन होने से बौखलाए पूर्ति निरीक्षक के द्वारा ऑडिशन टाइम्स संवाददाता का नंबर संदिग्ध व्यक्ति के पास पहुंचा दिया गया था।

जिससे बौखलाए संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा वॉइस रिकॉर्डिंग के माध्यम से धमकियां प्रेषित की गयी थी वह भी संवाददाता के ही पर्सनल नंबर पर जिसको लेकर संवाददाता के द्वारा कोतवाली लहरपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है और पू पूर्ति निरीक्षक डॉ आलोक कुमार सिंह के ऊपर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 506 व सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत मुकदमा दिनांक 4/12/ 2021 को कोतवाली लहरपुर में पंजीकृत किया गया है।

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

error: Content is protected !!