Breaking News

प्रधान द्वारा गौशाला का रखरखाव। 216 पशु संरक्षित

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

जालौन छिरिया सलेमपुर में प्रधान द्वारा गौशाला का रखरखाव किया जा रहा है जिसमें लगभग 216 पशु संरक्षित हैं इसमें 141 पशु टैग हैं जबकिपशुओं की संख्या गौशाला के क्षमता से अधिक होने की वजह से ग्राम प्रधान छिरिया सलेमपुर आशु तिवारी द्वारा गौशाला का जिम्मा उठाया जा रहा है इस प्रकार से गौ रक्षा में लगे प्रधान आशू तिवारी द्वारा अपनी भूमिका निभाई जा रही है गौशाला में 216 पशु संरक्षित हैं जिसमें 141 पशु टैग हैं जबकि पशुओं की संख्या गौशाला के क्षमता से अधिक है फिर भी प्रधान द्वारा पशुओं की उचित देखभाल की जा रही है एसडीएम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और गौशाला की प्रशंसा की निरीक्षण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि आशु तिवारी ,उपेंद्र सिंह ,अंशुल तिवारी, अनुज ,वकील खान ,राघवेंद्र नगायच ,पटवारी, देव सिंह पाल, सदर लेखपाल जालौन, आदि लोग उपस्थित रहे ग्राम सचिव मनीष

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

error: Content is protected !!