Breaking News

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर 135 दिव्यांगों को उपकरण वितरण किए गए।

 

जालौन-अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर 135 दिव्यांगों को उपकरण वितरण किए गए।

इसका शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान दिव्यांगों द्वारा खेलकूद की प्रतियोगिता भी की गई। इसके माध्यम से दिव्यांगों ने न सिर्फ अपने हुनर दिखाएं वल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए संदेश दिया कि उन्हें दया नहीं अधिकार चाहिए। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाने के पीछे दिव्यांगता को सामाजिक कलंक मनाने की धारणा से लोगों को दूर करने का प्रयास है। इस दौरान कला प्रदर्शनी खेल प्रतियोगिताओं तथा विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा दिव्यांगों के प्रति जागरूकता किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि दिव्यांगजनों से भेदभाव किए जाने पर कानून 2 साल तक की कैद और 05 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि भारतीय कानून में इनके लिए आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि दिव्यांग लोगों के समावेशी समानता और सतत विकास को सशक्त किया जा सके। इस दौरान 60 ट्राई साइकिल, 50 स्मार्ट कैन, 10 वाकिंग स्टिक, 10 व्हीलचेयर, 5 कान की मशीन कुल 135 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक भागवत पटेल, दिव्यांगजन अधिकारी शिव सिंह, समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, माननीय सांसद प्रतिनिधि रविकांत द्विवेदी, माननीय विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!