Breaking News

स्‍कूल में छात्रा संग दुष्‍कर्म मामले में प्रबंधक गिरफ्तार

वाराणसी, । लहरतारा स्थित निजी स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा संग दुष्कर्म के मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में एसआइटी की तीन दिन की छानबीन व पूछताछ के आधार पर स्कूल के स्टेट मैनेजर दिलीप सिंह को भी पाक्सो एक्ट में बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर दुष्प्रेरण का आरोप है। जांच व पूछताछ में पाया गया कि गिरफ्तार दुष्कर्म आरोपित अजय कुमार उर्फ सिंकू को सफाई कर्मी के पद पर स्टेट मैनेजर ने बिना सत्यापन के नियुक्त किया था। उधर, लंबी पूछताछ के बाद एसआइटी ने स्कूल के चेयरमैन समेत प्रबंधन से जुड़े 10 लोगों को छोड़ दिया। इनसे करीब 14 घंटे पूछताछ की गई। सभी अब भी जांच के दायरे में हैं।पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि आरोपित मैनेजर ने बिना पुलिस सत्यापन के सफाईकर्मी की नियुक्ति की थी। इस आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। प्रबंधन को स्कूल से संबंधित सारे दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड से भी संपर्क किया जाएगा। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन व प्रबंधन के लोगों से जांच में सहयोग करने व फिलहाल शहर न छोडऩे की हिदायत भी दी है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!