अंकिता पाण्डेय कालपी(जालौन
नगर के मुहल्ला अंदल सरांय में एक अखबार के कार्यालय के उदघाटन के अवसर उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी के के सिंह ने कहा कि पत्रकारो का समाज का महत्वपूर्ण स्थान है। समाज को आईना दिखाने में पत्रकारो महती भूमिका का योगदान रहता है। एसडीएम ने सुझाव देते हुये कहा कि पत्रकारो को आपस में अपने विचारों को साझा करने के लिए समय समय गोष्ठी करके राष्ट्र एवं समाज हित में अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें।
कार्यक्रम में में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने घोषणा करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद का पुस्तकालय भवन जो कि पुराने थाने के पास स्थित है। को पत्रकारों को उपलब्ध कराने पर सहमति जताई। कार्यक्रम में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अमर अहमद, मनोज पाण्डेय, बृजेन्द्र सिंह चौहान, रविंद्र सिंह,राजनरायन शुक्ला, अवधेश वाजपेई, ज्ञानेंद्र मिश्रा,दीपचन्द्र सैनी,सलीम अंसारी, योगेश द्विवेदी, अश्रि्वनी निषाद,धीरज द्विवेदी, भूपेंद्र विश्वकर्मा,अखिल जैतली आदि ने संबोधित किया। संचालन ओमप्रकाश उदैनिया के द्वारा किया गया। जबकि वृजेंद कुमार ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पत्रकारो को कुशल लेखनी के लिए एसडीएम तथा अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।