Breaking News

अलीगढ़ में घरेलू कलह में महिला ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

अलीगढ़ : बन्नादेवी क्षेत्र के सराय हकीम स्थित बांस वाली गली में गुरुवार देर रात दंपती के बीच हुए विवाद में महिला ने मकान की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।अछनेरा (आगरा) के रायभा निवासी बबलू ने बताया कि करीब 11 माह पहले उन्होंने 23 वर्षीय बेटी खुशबू की सराय हकीम स्थित बांस वाली गली निवासी सौरभ कुमार से की थी। आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे और आए दिन उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते थे। बबलू के अनुसार 15 दिन पहले ही खुशबू ने एक बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद भी स्वजन का अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर चला आ रहा उत्पीड़न जारी रहा। कई बार बेटी के घर जाकर उन्होंने उसके ससुराल वालों को समझाया भी, मगर उन्होंने एक भी बात नहीं सुनी। वे दहेज में लाख रुपये की नकदी व जेवरों की मांग कर रहे थे। बबलू ने आरोप लगाया है कि गुरुवार रात पति सौरभ व ससुरालियों ने मिलकर खुखबू के साथ पहले मारपीट की फिर मकान की तीसरी मंजिल से धक्का देकर उसे नीचे फेंक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों की खबर पर वे अलीगढ़ पहुंचे तो आरोपित घर से भाग गए। बन्नादेवी इंस्पेक्टर सुरेश बाबू ने बताया कि मामला खुदकुशी से जुड़ा हुआ है। हालांकि खुशबू के पिता बबलू ने पति सौरभ कुमार समेत ससुर, सास, ननद व देवर समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित घर से फरार हैं, जांच की जा रही है। अगर ससुराल वाले इस मामले में दोषी मिलते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!