मोहनलालगंज लखनऊ
फिट इंडिया के तहत राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई पूर्व माध्यमिक विद्यालय ने हिस्सा लिया मोहन लालगंज के भौदरी न्याय पंचायत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें यहां के छात्रों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इसमे कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें लंबी कूद कबड्डी खो-खो दौड़ आदि खेल शामिल है साथ ही साथ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग किया प्राथमिक स्तरीय खेलकूद 6 से 11 वर्ष आयु के बच्चों के लिए 50 ,100,200,400 मीटर दौड़ रखी गई और खो खो कबड्डी लंबी कूद आदि खेल रखे गए जूनियर स्तर खेलकूद 11 से 14 वर्ष आयु के बच्चों के लिए 100,200,400,600 मीटर दौड़ खो खो कबड्डी वॉलीबॉल योगा पीटी विशेष प्रदर्शन रखा गया विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मोहनलालगंज एडीओ पंचायत अशोक यादव मोहनलालगंज प्रधान कृष्ण शरण सिंह राकेश यादव प्रधानाध्यापक धनुवासांड पूनम मालवीय नोडल संकुल शिक्षक अंशुल सुषमा संजय दिनेश कुमार सहायक अध्यापक मीना विश्वकर्मा इंचार्ज अध्यापिका संजय कुमार अर्चना वर्मा विभा जयसवाल आदि मौजूद थे