अंकित द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा जालौन- सड़क बनवाने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
मौरम खदानों के कारण ब्लाक क्षेत्र की अधिकतर सड़के बदहाल है क्योकि प्रतिदिन इन सड़कों पर सैकड़ो की संख्या में ओवर लोड बाहन गुजरते है ऐसी ही एक सड़क जो कि बरही बम्बा से बसरेही जलालपुर मार्ग को जोड़ती है करीब 25 किलोमीटर की लंबाई वाली यह सड़क बदहाल है जिसको लेकर आज पन्द्रह गांवो के युवाओ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस सड़क को डामर युक्त करवाने की मांग की है