मंडी चौकी क्षेत्र में फांसी लगाकर युवक ने दी थी जान, उप निरीक्षक पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप
वी॰पी॰ चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ जालौन
उरई जालौन- शहर कोतवाली क्षेत्र की महत्वपूर्ण मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में करीब पांच माह पहले युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली थी। मृतक की मां ने मोजूदा प्रभारी निरीक्षक पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। जहां से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। पांच माह बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दरोगा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी विनय रेकवार पुत्र स्वर्गीय सुरेश ने बीती 7 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मामले में मृतक की मां गुड्डन देवी ने मौजूदा मंडी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। महीनों चक्कर काटने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिल सका।
कोतवाली पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जहां से उसकी न्याय की आस जाग गई।
5 माह बाद न्यायालय के आदेश अनुसार कोतवाली पुलिस ने दरोगा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।