Breaking News

साइड न मिलने से नाराज पिकप सवार यूवको ने मुख्य आरक्षी को चाकू मार कर किया लहूलुहान ,

पीड़ित की शिकायत पर जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज।

 

 

आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एम की घटना।

 

 

आशियाना।

 

 

आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने ओवर टेक करने के विवाद में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया,और भाग निकले,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है, वहीं स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

 

आशियाना क्षेत्र मे यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल श्याम सिंह यादव, मकान नंबर 584 /438ए सेक्टर एम आशियाना में परिवार के साथ रहते हैं और वर्तमान में हाई कोर्ट की सुरक्षा में तैनात हैं। वह अपनी मोटरसाइकिल से गुरुवार शाम बाजार से खरीदारी कर वापस अपने घर लौट रहे थे ।इसी दौरान से लोडर ने पास करने के लिए हार्न बजाया,लोडर में सवार 3 युवक साइड देने के बजाय गाड़ी रोककर विवाद करने लगे, विवाद बढ़ने पर तीनों ने बाइक सवार दरोगा को पहले तो मारा पीटा,उसके बाद चाकू से हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए।

इंस्पेक्टर आशियाना ने बताया की जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!