Breaking News

सपा ने जन जागृति सभा माधौगढ़ में आयोजित की 

 

भाजपा सरकार के होने से संविधान खतरे में —- तिलक चंद्र अहिरवार

 

रिपोर्टर:- वी॰पी॰ चतुर्वेदी जनपद जालौन

 

 

माधौगढ़ जालौन- समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये अपनी रणनीतियों को तैयार कर मैदान में उतरने को उतावली है शालनी उत्सव ग्रह माधौगढ़ में जन जाग्रति सभा का आयोजन किया गया जिसमें राठौर समाज के अतिरिक्‍त अन्य समाजीय नेता व समाजिक लोग मौजूद रहे इस अवसर पर समाजवादी पार्टी नेताओं ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा महंगाई व भाजपाई सरकार की नीतियों पर हल्ला बोला सभा को संबोधित करते हुए तिलक चंद्र अहिरवार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा व भाजपा की नीतियों को ठेंगा दिखाते हुए कई बातें कहीं उन्होंने कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार को आठ साल होने को है पर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों के लिए ना के बराबर है तो वहीं केन्द्र सरकार व उत्तरप्रदेश में भाजपा सरकार को सरकार को साढ़े चार साल होने को है तो वहीं लगभग समुचित व्यवस्थाएँ ना के बराबर है आज किसानों में खाद के लिये मारामारी है तो वहीं अपराध चरम सीमा पर है महिलाएं व बेटियाँ असुरक्षित है आज महंगाई को लेकर सभी वर्ग परेशान है इतना ही नही आज कोई भी वर्ग सुरक्षित नही है अभी हाल ही में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या कर दी गयी

किसानों के ऊपर हमला हुआ जिसमें एक पत्रकार की मौत हो गयी सरकार के पास पर्याप्त बजट होने पर महंगाई से लेकर किसान वर्ग पूरी तरह परेशान है

तो वहीं अशोक राठौर ने विपक्ष हल्ला बोलते हुए कहा कि अगर विपक्ष को पटखनी देनी है तो हमें एक गुट होने की जरुरत है

व मजबूती के साथ बूथ को मजबूत करना है ताकि आने वाली 2022 में विधानसभा में समाजवादी पार्टी काबिज हो सके इस अवसर पर समाजवादी राठौर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगजीवन बाबू जी मोहन गुप्ता देवनाथ साहू लाल जी गुप्ता रितेश साहू एस के साहू जय साहू वरिष्ठ सपा नेता अशोक राठौर रामवतार राठौर प्रशांत राठौर रिषभ गुप्ता प्रधान सुरेंद्र राठौर सुबोध गौतम घंटी गौतम प्रधान कमलेश राठौर छोटू टाइगर आकाश राठौर मीरा राठौर व अन्य सपा कार्यकर्ता व राठौर समाज के लोग मौजूद रहे ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!