Breaking News

भूमि जोतने को लेकर विवाद,  गोलियां चलीं. दो घायल

 

मेरठ, । हस्तिनापुर के दूधली खादर क्षेत्र के गांव चेतावाला के पास भूमि जोतने को लेकर शुक्रवार सुबह विवाद हो गया। जिस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिग कर दी। छर्रे लगने से दो युवक मामूली रूप से घायल हो गए। उनका सीएचसी पर उपचार कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामला चेतावाला गांव के पास का है। थाने पर एक पक्ष के रजनीश कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने गुरुवार को खेत पर सरसों की बुवाई की थी। शुक्रवार की प्रात: कुछ लोग खेत जोतने लगे। जब उन्हें सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। रजनीश का आरोप है कि उसके भाई राहुल व साले आकाश ने खेत पर पहुंच आरोपितों को जुताई करने से मना किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चला दी। जिसमें दोनों छर्रे लगने से मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह यादव का कहना है कि घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। भूमि सरकार की है, जिस पर दोनों पक्ष कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। तहसील की टीम बुलाकर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!