Breaking News

चाकू से भांजे ने की थी राधा और श्रेजल की हत्या

रायबरेली, । डीह के कचनावां गांव में गत दिनों हुए डबल मर्डर का मंगलवार को राजफाश हो गया। राधा और श्रेजल की हत्या मांस काटने वाले चाकू से की गई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक महिला का भांजा है। वारदात लूट के इरादे से की गई थी।एसपी श्लोक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि उक्त गांव की राधा, बहन की बेटी श्रेजल के साथ रहती थीं। उनका बेटा रोहित काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता था। बहू पुलिस विभाग में आरक्षी है, उसकी तैनाती गाजीपुर में है। ये बात महिला के भांजे लालगंज के आनापुर निवासी अंकित सि‍ंह को पता थी। उसकी संगत ठीक नहीं है, उसने कई लोगों से उधार ले रखा है। उसका भाई भी हिस्ट्रीशीटर है, जोकि फरवरी से लापता है। उसको ये अंदाजा था कि मामी के घर में करीब दस लाख के जेवरात व नकदी होगी। उसने गांव के ही राज यादव, अंजनी द्विवेदी और मोहम्मद रईस के साथ लूटपाट और हत्या की साजिश रची।30 अक्टूबर की शाम दो बाइक पर चारों कचनावां पहुंचे और अंधेरा होने का इंतजार किया। शाम होते ही राधा के घर पहुंचे और बरामदे में बैठकर चाय पी। अंकित, मामी को लेकर अंदर वाले कमरे में गया, पीछे-पीछे उसके तीनों साथी भी आ गए, तभी चारों ने मिलकर हमला कर दिया। रईस ने चाकू से राधा का गला रेत दिया। इस बीच श्रेजल भी वहां आ गई और वारदात होता देख खुद का बचाव करने के लिए घर में पीछे की तरफ भागी। उसे अंकित ने पकड़ा और चाकू से गला काट दिया। इसके बाद घर से 44 हजार रुपये और करीब दो लाख कीमत के जेवरात लेकर हत्यारोपित फरार हो गए।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!