अलीगढ़, । लखनऊ से दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस की चपेट में आकर बरौला पुल के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंची बकरी को बचाने के प्रयास में एक किशोरी की मौत हो गई। जबकि हादसे में उसे बचाने में उसकी सहेली व मां भी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।बरौला जाफराबाद निवासी राजमिस्त्री सुभाष कुमार की 45 वर्षीय पत्नी सीमा व 15 वर्षीय बेटी अंजली शनिवार को बकरी चराने व लकड़ी बीनने के लिए जंगल में गए थे। साथ में अंजली की एक सहेली भी साथ में थी। तीनों रेलवे ट्रैक के सहारे बकरी चरा रहे थे। तभी एक बकरी किसी तरह से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। जिसे हटाने के लिए अंजली व उसकी सहेली पहुंच गई। इसी बीच वहां गोमती एक्सप्रेस आ गई। दो बच्चियों को रेलवे ट्रैक पर देख अंजली की मां सीमा देवी उन्हें बचाने के लिए दौंड़ी तब तक तीनों ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को स्थानीय लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। सीमा व उसकी सहेली को जेएन मेडिकल कालेज में भेजा गया है।