लखनऊ।
आशियाना इलाके के अंर्तगत औरंगाबाद के ख्वाजा पुर में एक अधेड़ का शव घर मे पड़ा मिला घर में शव पड़े होने की सूचना से इलाके में हड़कम्प मच गया यूपी डायल 112 की सूचना पर मौके पर पहुची आशियाना पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोष्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है।
आशियाना स्पेक्टर धीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक युवक रविन्द्र लोधी 34 वर्ष पुत्र उदयराज लोधी अपने निजी मकान ख्वाजा पुर में अकेले रहकर मजदूरी करता था कई दिनों से उसका बहनोई औरंगाबाद निवासी राकेश उसे फोन कर रहा था किंतु उसका फोन रिसीव नही हो रहा था अनहोनी की आसंका पर राकेश आज रविवार सुबह दस बजे मृतक के घर ख्वाजा पुर में जाकर देखा तो मृतक युवक के शव से कीड़े रेग रहे थे अपने साले को मृत देख बहनोई राकेश ने पुलिस सूचना दी स्पेक्टर के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवक की हीटर से खाना बनाते समय करंट की चपेट में आ जाने से मौत करीब तीन दिन पहले ही हो चुकी थी।