Breaking News

मुनीम से 72 लाख की लूट का राजफाश

 

बुलंदशहर, । कासगंज के सर्राफा व्यापारी के मुनीम से किसी ओर नहीं बल्कि कासगंज के ही एक गिरोह ने खुर्जा क्षेत्र में लूटपाट की थी। लूट के दौरान पांच बदमाश बताए गए थे इनमें से पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया है और लूट की 30 प्रतिशत धनराशि भी बरामद कर ली है। कासगंज के गिरोह में गाजियाबाद, नोएडा और अलीगढ के साथियों के नाम भी उजागर हुए हैं।कासंगज के घंटाघर सावर गेट निवासी सर्राफा व्यापारी के मुनीम ओंकार, दुकान का कर्मचारी शिवाजी और चालक राकेश कार से दिल्ली जेवरात खरीदने गत सोमवार को जा रहे थे। रास्ते में आयकर अधिकारी बनकर चार शातिरों ने उनकी कार को रूकवा लिया था। जिसमें दो शातिर सवार हो गए थे और कुछ ही आगे चलने पर 72 लाख रुपये से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। मामले में मुनीम की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने कई जगह हाईवे के किनारे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़-गाजियाबाद तक की दौड़ लगाई। जहां कई संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ की, तो काफी हद तक पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं।चालक बदमाशों को कार से ही लोकेशन भेज रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो कार चालक ने ही लूट का षडय़ंत्र रचा था। बदमाशों ने लूटी गई रकम को दो से तीन हिस्सों में बांट दिया था। हालांकि पुलिस 72 लाख रुपये की लूट मानकर नहीं चल रही है। पुलिस का मानना है रकम 40 से 45 लाख रुपये तक थी। आगामी 24 घंटे में पुलिस इस मामले का राजफाश करने का दावा कर रही है।इसे लूट कहना गलत होगा आयकर विभाग की टीम बनकर रुपये से भरा थैला हड़प किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।-बीबी चौरसिया, एसपी देहात।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!