Breaking News

बच्चों ने निकाली श्री राम दरबार की झांकी,

 

छुट्टी से पहले मनाया विजयदशमी

 

 

 

वाराणसी , गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर के छात्र छात्राओं ने विजयादशमी अवकाश के पहले विद्यालय परिसर में विजयादशमी का पर्व हर्ष और उल्लास से मनाया।इस दौरान बच्चों ने श्री राम दरबार की भव्य झांकी भी निकाली।राम, सीता और हनुमान की झांकी का की आरती छात्रों ने उतारी तथा छात्र छात्राओं को तिलक भी लगाए गए।छात्रों ने रामराज्य बैठे त्रिलोका हर्षित भये गये सब शोका का पाठ भी किया।

राम की भूमिका कक्षा 7 में पढ़ने वाली पल्लवी ने जबकि सीता की भूमिका श्रुति उपाध्याय ने निभाया। हनुमान की भूमिका में अंकित यादव थे। कक्षा आठ की छात्रा शीतल राजभर ने श्री राम स्तुति की और आरती उतारी।छात्र प्रेमचंद्र, सावन यादव,लालू यादव, अविनाश यादव, उमर फारूक, मनीषा मौर्या आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन प्रणय कुमार सिंह ने किया। शिक्षक राजेश सिंह,आनंद सिंह, राममूर्ति यादव, हरिकेश प्रसाद, घनश्याम ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!