लखनऊ, । केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में सोमवार को उस समय हंगामा हो गया जब कैश काउंटर पर लाइन तोड़कर घुसे तीमारदारों से कर्मचारियों ने रुपये लेने से मना कर दिया। तीमारदार ने कर्मचारियों के मना करने पर गुस्से में कैश काउंटर का शीशा तोड़ दिया। शीशा काउंटर में बैठे दो कर्मचारी के हाथ, सीना और चेहरे में धंस गया। लहूलुहान अवस्था में दोनों कर्मचारी को ट्रामा कैजुअल्टी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायल कर्मचारी की हालत अब ठीक है।सोमवार को ट्रामा सेंटर में काफी भीड़ थी। बेड से लेकर जांच का शुल्क जमा करने को लेकर लंबी कतारें लगी थीं। जांच शुल्क जमा करने को लेकर एक तीमारदार लाइन तोड़कर काउंटर के पास आ गया। जिसका लाइन में लगे लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध के बावजूद वह नहीं माना और कर्मचारियों से शुल्क जमा करने का दबाव डालने लगा। इस पर काउंटर में तैनात आईटी सेल कर्मचारी शिवानंद और नेगी ने शुल्क जमा करने से इंनकार कर दिया।यह बात तीमारदार को नागवार गुजरी। उसने काउंटर के शीशे पर हाथ मारकर तोड़ दिया। शीशा टूटते ही काउंटर पर अफरा-तफरी मच गई। शीशा दोनों कर्मचारियों के शरीर के कई हिस्सों में धंस गया। आनन-फानन घायल कर्मचारियों को कैजुअल्टी में भर्ती कराया गया। वहीं तोड़-फोड़ करने वाले तीमारदार को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया।