अलीगढ़, । इगलास कोतवाली क्षेत्र के कस्बा गोरई में सोमवार की रात्रि को दो पक्षों में हुए झगड़े में महिला की मौत हो गई। स्वजन ने पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए चौकी के पास रोड पर शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दो वर्ष पहले चोरी हुई बाइक को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।कस्बा निवासी अनिल पुत्र छोटेलाल का कहना है कि उसकी बाइक 26 दिसंबर 2018 को चोरी हो गई थी। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को गांव के ही विनोद पुत्र नत्थी के यहां चोरी हुई बाइक खड़ी देखी थी। जब बाइक वापस मांगी तो विनोद ने दिनेश, उमेश, यतेश, पवन, राहुल को बुला लिया। इन लोगों ने घर में खींच कर पीटना शुरु कर दिया। चीख सुनकर मां रानी, बहन रेखा, पूनम, काजल मौके पर पहुंच गई। आरोपितों ने इनके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि उसकी मां की मारपीट में मौके पर ही मौत मंगलवार की सुबह मृतका के स्वजन ने चौकी के सामने शव रखकर जाम लगा कर हंगामा किया। पुलिस ने समझाबुझा कर हंगाम कर रहे लेागों को शांत किया और शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल रवींद्र कुमार दुबे का कहना है कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपित गांव से फरार है। प्रथम दृष्टया मारपीट से महिला की मौत हाेना प्रतीत नहीं हो रहा है।