अलीगढ़ : मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ में रविवार रात कच्छा-बनियानधारी बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया। बदमाश चबूतरे के पास बंधे नौ पशुओं को खोलकर ले गए। इनमें पांच बकरे व पांच बकरियां हैं। विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी। पुलिस ने घेराबंदी भी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों का खूब बोलबाला है। दिन छिपते ही आ धमकते हैं और मौका लगते ही घरों पर धावा बोल देते हैं। पुलिस की निष्क्रियता इतनी है कि समय से गश्त भी रहती है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ निवासी 35 वर्षीय कुमरपाल के परिवार में पत्नी व मां लौंगश्री हैं। भाई व पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। कुमरपाल बकरा-बकरी पालकर परिवार का पालन पोषण करता है। रविवार देर रात रोज की तरह कुमरपाल बाहर चबूतरे के पास बंधे पशुओं के पास चारपाई पर सो रहे थे। देररात करीब पौने दो बजे चार कच्छा-बनियानधारी बदमाश आए। पांच बकरा व पांच बकरियों को खोल लिया, तभी कुमरपाल की आंख खुल गई। उसने विरोध किया तो बदमाशों ने एक हवाई फायर किया और कुमरपाल की कनपटी पर तमंचा रखकर पशुओं के साथ उसे भी करीब दो सौ मीटर तक ले गए। मौका पाते ही कुमरपाल ने शोर मचाया तो बदमाशों ने फायरिग कर दी। एक गोली कुमरपाल के पेट में जा लगी। शोर सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। इसे देख बदमाश बाजरे के खेत में घुस गए। यहां एक बकरे को छोड़कर फरार हो गए। इधर, पुलिस ने घायल को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर है। इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।