मेरठ, । फलावदा पुलिस ने रविवार रात कस्बा स्थित मोजीपुरा संपर्क मार्ग स्थित मकान में पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री में छापा मारकर लाखों रुपये के पटाखों का जखीरा पकड़ा। मौके से कई कुंतल पोटाश, अधबने पटाखे समेत अन्य सामग्री भी बरामद हुई। दो आरोपित हत्थे चढ़ गए लेकिन तीन लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।कैराना में अवैध पटाखों की फैक्ट्री में विस्फोट के बाद मेरठ जनपद समेत आसपास अलर्ट है। फलावदा कस्बा स्थित मोजीपुरा मार्ग स्थित धर्मवीर सैनी का मकान कुछ लोगों ने किराए पर ले रखा था। एसओ शिववीर भदौरिया ने बताया सूचना पर उन्होंने दारोगा पवन गंगवार, रणवीर सिंह आदि पुलिसकर्मियों के साथ टीम गठित कर रविवार देर रात करीब 11बजे उक्त मकान पर छापा मारकर शादाब पुत्र शकील निवासी ग्राम कलावड़ा थाना खतौली, नसीम पुत्र फहीमुद्दीन निवासी मकान नंबर 40, प्रधान चौक खेड़ा रोड नजफगढ़ दिल्ली को दबोच लिया। उनके कब्जे से सात पेटी पटाखे, अनार बम, 24 बोरी छोटे पटाखों का जखीरा बरामद हुआ। वहीं, 14 बड़े डिब्बे प्लास्टिक के काला विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ, 10 बोरे सल्फर फास्फेट से भरे हुए। 6 बोरे सफेद पाउडर, 20 गत्ता पेटी पटाखे बनाने के खाली खोखे, 21 बोरी प्लास्टिक के पटाखा बनाने के खाली खोखे, एक बोरे में पोटाश भरा हुआ बरामद हुआ। जिन्हें ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर थाने ले गए। जबकि तीन आरोपित इरशाद पुत्र शरीफ, नौशाद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम कलावड़ा,वसीम निवासी हापुड़ दीवार फांदकर फरार हो गए।सोमवार सुबह विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया। काफी समय से धंधा फलफूल रहा था। पकड़े गए लोगों ने बताया कि फलावदा व आसपास सबसे मुफीद स्थान रहा और कई सालों से इसे कर रहे हैं लेकिन पकड़े नहीं गए।पटाखा कारोबारियों के खिलाफ चल रहे अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये के पटाखे व बारूद पकड़ा है। जल्द ही अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जाएगी।